सार
देश में कोरोना महामारी के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन नोएडा से एक राहत देने वाली खबर आई है। नोएडा के 14 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिए गए हैं। फिलहाल जिले में कुल 35 कंटेनमेंट जोन हैं, जिन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है।
नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन नोएडा से एक राहत देने वाली खबर आई है। नोएडा के 14 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिए गए हैं। फिलहाल जिले में कुल 35 कंटेनमेंट जोन हैं, जिन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि पहली कैटेगरी में उन जगहों को रखा गया है जहां पर एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे इलाके को 400 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है।
पहली कैटेगरी में 17 और दूसरी में 18 इलाके शामिल
दूसरी कैटेगरी में एक से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाली जगहों को रखा गया है। इस जोन में इलाकों को 1 किलोमीटर की सीमा को सील किया गया है। पहली कैटेगरी में 17 इलाके और दूसरी कैटेगरी में 18 इलाके शामिल हैं।
देश में कोरोना के 82 हजार से ज्यादा केस
देश में कोरोना के केस 82 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 15 मई तक के आंकड़ों की बात करें तो 51472 एक्टिव केस हैं और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है। खुशी की बात यह है कि इसमें 27 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27524 केस हैं।
दिल्ली में खुल सकते हैं मॉल्स और मेट्रो
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया, सरकार ने सिफारिश की है कि सीमित संख्या में बसों और मेट्रो शुरू की जाएं। इसके अलावा सरकार ने सिफारिश की है कि 25-50 मॉल खोलने की अनुमति दी जाए।
17 मई के बाद से लॉकडाउन का चौथा चरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे 3 मई से 17 मई तक किया गया। हाल ही में राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथा चरण का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था, यह लॉकडाउन नए रंग रूप में दिखेगा।