सार

जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच स्थिति सामान्य होने लगी है। भारतीय राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान वे ना केवल सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं, बल्कि धारा 370 को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच स्थिति सामान्य होने लगी है। भारतीय राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान वे ना केवल सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं, बल्कि धारा 370 को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। डोभाल शनिवार को आतंक प्रभावित इलाके अनंतनाग में पहुंचे। यहां उन्होंने एक बाजार में भेड़ों की कीमत के बारे में भी जानकारी ली।

डोभाल यहां पैदल घूमते दिखे, उन्होंने लोगों से पूछा कि किसी भी तरह की तकलीफ तो नहीं है।

अजीत डोभाल ग्राउंड जीरो पर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वे पिछले दिनों शोपियां और कश्मीर भी गए थे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों के अलावा सुरक्षाबलों के जवानों और पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की थी। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया था।

जम्मू से धारा 144 हटी
दरअसल, मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने 2 जुलाई को ही राज्य में धारा 144 लागू कर दी थी। इसके अलावा इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि, शुक्रवार से स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं।

जम्मू में स्कूल कॉलेज खुले
जम्मू प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल-दफ्तरों को शनिवार से खोला जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के लिए कहा है। उधर, जम्मू, कठुआ, सांबा में भी स्थिति सामान्य होने लगी है। इन इलाकों में दुकानें भी खुलने लगीं हैं। श्रीनगर में शुक्रवार को जुमा की नमाज भी पढ़ी।