पं बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बयानबाजी को लेकर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। नुसरत जहां ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय का बयान महिलाओं से नफरत करने वाला है। भाजपा ने महिलाओं को अपमानित करने की सीमा लांघ दी है। 

कोलकाता. पं बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बयानबाजी को लेकर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। नुसरत जहां ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय का बयान महिलाओं से नफरत करने वाला है। भाजपा ने महिलाओं को अपमानित करने की सीमा लांघ दी है। 

दरअसल, भाजपा नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में ममता बनर्जी सब्जी बनाती दिख रही हैं। इसे लेकर विजयवर्गीय ने लिखा, जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है। वो अभी से शुरू कर दिया। विजयवर्गीय के इस बयान के बाद वे टीएमसी नेताओं के निशाने पर आ गए। 

भाजपा महिलाओं का अपमान करती है- नुसरत 
नुसरत ने कहा, भाजपा हर खाना बनाने वाली महिला का अपमान करती, जो परिवारों को खाना उपलब्ध कराती हैं और महत्वकांक्षी हैं। ममता बनर्जी देश में एक मात्र महिला सीएम हैं। भाजपा ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा उन्हें गाली दी। 

Scroll to load tweet…


महिला मंत्री ने भी साधा निशाना
इसके अलावा टीएमसी नेता और महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री डॉ शशि पांजा ने भी विजयवर्गीय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, भाजपा ने फिर से अपना असली रंग दिखा दिया है। वे देश की एकमात्र महिला सीएम के बारे में क्या सोचते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, हमारी महिलाएं उनके शासन में सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले कि कोई गलतफहमी हो, आप अपने चायवाले को याद दिलाएं जो अब आपका बॉस है।