सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी में अपनी पहली भारत यात्रा पर आने के लिए योजना बना रहे हैं। यह जानकारी एक अफसर ने दी।
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी में अपनी पहली भारत यात्रा पर आने के लिए योजना बना रहे हैं। यह जानकारी एक अफसर ने दी। यह दौरा लगभग उसी वक्त होगा, जब अमेरिका में ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई हो रही है।
भारत के वरिष्ठ अफसर ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया, दोनों देश इस दौरे के लिए तारीख तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
इन समझौतें पर बन सकती है सहमति
द हिंदू अखबार के मुताबिक, इस दौरे पर ट्रम्प और मोदी से लंबे समय से अटके द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अलावा नागरिक उड्डयन समझौते पर सहमति बन सकती है। ट्रम्प की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब भारत में आर्थिक सुस्ती और नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
पिछले साल गणतंत्र दिवस का न्योता ठुकरा दिया था
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत ने ट्रम्प को गणतंत्र दिवस पर न्योता भेजा था। हालांकि, उन्होंने आने के लिए हामी नहीं भरी थी।