सार

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या रविवार रात तक 525 हो गई। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31 नए मरीज मिले हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या रविवार रात तक 525 हो गई। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31 नए मरीज मिले। इसके साथ ही केरल में 19, तेलंगाना में 3, आंध्र प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 2 और मध्‍य प्रदेश में 8 मामले दर्ज किए गए। 

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां मरीजों की संख्या 79 है। इसी तरह केरल के 57, तेलंगाना के 44, गुजरात के 49, तमिलनाडु के 34, कर्नाटक के 38, राजस्थान के 43, हरियाणा के 4, मध्य प्रदेश के 8, ओडिशा के 8, पश्चिम बंगाल के 6, आंध्र प्रदेश के 6, जम्मू-कश्मीर के 3, चंडीगढ़ के 3, उत्तर प्रदेश के 3 और लद्दाख, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के 1-1 व्यक्ति को ओमिक्रॉन का संक्रमण हुआ है।

घबराने की जरूरत नहीं
देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज आसानी से ठीक हो रहे हैं। उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, स्टेरॉयड्स या रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ रही है। दिल्ली में मिलने वाले ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज इसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। 

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अब तक हमारे हॉस्पिटल में ओमिक्रॉन के 51 मरीजों का इलाज हो चुका है। इनमें से 40 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। हमारे पास आ रहे ज्यादातर मरीज या तो लक्षणरहित हैं या उनमें बेहद हल्का संक्रमण दिखाई दिया है। सभी मरीज ठीक हो रहे हैं और एक भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड्स, रेमडेसिविर या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है।

 

ये भी पढ़ें

60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका

Covid Task Force के चेयरमैन ने कहा- Covaxin का असर बच्चों पर अच्छा, लगवाना जरूरी