सार
भारतीय परेश कुमार पटेल की अपहरण और हत्या के मामले में अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल जांच ब्यूरो (FBI) ने जानकारी देने वाले को 15000 यूएस डॉलर (करीब 11 लाख रुपये ) देने की घोषणा की है। पटेल का साल 2012 में अमेरीका के वर्जीनिया शहर से अपहरण किया गया था जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
वॉशिंग्टन : अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल जांच ब्यूरो (FBI) ने भारत के परेश कुमार पटेल की अपहरण और हत्या के मामले में जानकारी देने वाले को 15000 यूएस डॉलर (करीब 11 लाख रुपये ) देने की घोषणा की है। पटेल का साल 2012 में अमेरीका के वर्जीनिया शहर से अपहरण किया गया था जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
16 सितंबर, 2012 को परेश कुमार पटेल का अज्ञात बदमाशों ने वर्जिनिया के चेस्टरफील्ड इलाके के एक रेसवे गैस स्टेशन से अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के चार दिन बाद पुलिस को गोलियों से छलनी परेश का शव वर्जीनिया शहर में खड़ी एक बोट में से मिला था। उस बोट का नाम एंकरो था जिसमें परेश का शव था। इसी संबंध में एफबीआई ने अज्ञात बदमाशों की जानकारी देने वालों के लिए 15 हज़ार यूएस डॉलर का इनाम रखा है।
गवाह ने दी थी एफबीआई को जानकारी
मामले की जांच एफबीआई की केंद्रीय वर्जीनिया स्थित 'हिंसक अपराधों की टास्क फोर्स' द्वारा की जा रही है। एफबीआई के अनुसार, 16 सितंबर को एक गवाह ने उन्हें बताया था कि परेश लगभग सुबह 6 बजे अपनी गाड़ी से उसकी दुकान पर आए थे और उसके बाद वे दुकान के बाहर दो लोगों बात कर रहे थे। ये दोनों लोग हूडि पहने हुए थे जिसमें से एक ने परेश को वैन में धक्का दिया था और फिर उसे गाड़ी में बंद कर दिया था।