पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। फोर्स लगातार मणिपुर में शांति बनाने रखने के लिए काम कर रही और अब वहां हिंसा की घटनाएं कम हो रही हैं। हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैंं। स्कूल-कॉलेज और संस्थान भी खुल गए हैं। अन्य राज्यों की तरह वहां भी परीक्षाएं हुईं हैं। बातचीत करके सौहार्द स्थापित करने की कोशिश लगातार जारी है। गृह मंत्री भी वहां कई दिन जाकर रहे और हालात का जायजा लिया।
- Home
- National News
- राज्यसभा में मोदी का धमाकेदार जवाब सुन ना सका विपक्ष, धनखड़ ने कहा- पीठ दिखाकर भागना गलत
राज्यसभा में मोदी का धमाकेदार जवाब सुन ना सका विपक्ष, धनखड़ ने कहा- पीठ दिखाकर भागना गलत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने विपक्ष पर कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत, NEET, जांच एजेंसी समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान हंगामा करते हुए पूरा विपक्ष सदन से वाकऑउट कर गया। उपराष्ट्रपति धनखड़ नाराज भी हो गए। पीएम के धन्यवाद भाषण के बाद राज्यसभा अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई।
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले में ममता सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह भयावह रहा। इतनी सारे बातें विपक्ष ने कीं लेकिन महिलाओं के साथ पश्चिम बंगाल की घटना पर किसी ने कुछ नहीं कहा। देश को सबसे अधिक पीड़ा तब महिलाओं के साथ गलत होता है लेकिन यहां ममता सरकार औ विपक्ष ने चुप्पी साध ली है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बिखरते बंजारा समाज की चिंता की। हमने विश्वकर्मा योजना चलाने के साथ पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देने की योजना चलाकर उन्हें बेहतर स्थिति में लाने की काम किया। इसके साथ महिलाओं के लिए भी काम किया। हम हमेशा वीमेन लेड डेवलपमेंट की बात करते हैं। भारत इस दिशा में वीमेन लेड डेवलपमेंट के साथ आगे बढ़ा है। पीएम मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर बोलने के लिए सुधा मूर्ति का आभार जताया। हमारी योजनाओं के लाभ लेकर आरोग् होने के साथ महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। सुकन्या समृद्, लखपति दीदी योजना समेत अन्य स्कीम से सुविधाएं पहुंचाई हैं। अब तक एक करोड़ बहनें लखपति बनी हैं इस बार तीन करोड़ बहनों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग 140 करोड़ देशवासियों का जनादेश स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। कल मैदान में सारी बाजी फेल हो गई और आज कुछ बोलने को रह नहीं गया तो मैदान छोड़कर भाग गए। मैं तो कर्तव्य से बंधा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि फर्टिलाइजर को लेकर वैश्विक संकटों का हवाला देते हुए समस्याएं बताई गईं लेकिन हमने 12 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी और किसानों पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। कांग्रेस से कहीं अधिक पैसे हमने किसानों के लाभ के लिए खर्च किए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने किसानों से किया वादा पूरा किया। हमने खेती के लिए किसनों को हर प्रकार की सुविधाएं दीं। किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं चलाईं। किसानों को खाद-बीज, पानी और बिजली संबंधी तमाम तरह की सुविधाएं जो पहले मिलने में दिक्कत होती थी उसे सुलभ बनाया।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक साथी झंडा लेकर दौड़ रहे थे और कह रहे थे कि हमारी सरकार को 10 ही साल हुए हैं, अभी 20 साल बाकी हैं। हमारी सरकार का अभी एक तिहाई ही हुआ है अभी दो तिहाई बाकी है। तो मैं यही कहूंगा कि आपके मुंह में घी शक्कर। इससे साबित होता है कि वे सब समझ रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक साथी झंडा लेकर दौड़ रहे थे और कह रहे थे कि हमारी सरकार को 10 ही साल हुए हैं, अभी 20 साल बाकी हैं। हमारी सरकार का अभी एक तिहाई ही हुआ है अभी दो तिहाई बाकी है। तो मैं यही कहूंगा कि आपके मुंह में घी शक्कर। इससे साबित होता है कि वे सब समझ रहे हैं।
पीएम मोदी ने संसद में लोकसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ कि कोई सरकार ने तीसरी बार सत्ता हासिल की हो। इस बात की टीस तो कई लोगों के मन में होगी। छह दशक बाद हुई ये घटना असामान्य घटना है। कुछ लोग तो मुंह फेरकर ही बैठे रहे और कुछ को समझ ही नहीं आया कि ये कैसे हो गया, लेकिन जनता ने इसे संभव कर दिया। हांलाकि दो दिन से दिख रहा है कि अब अपनी पराजय भी दबे मन से स्वीकार की जा रही है और हमारी जीत को भी माना जा रहा है।
यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ के दौरान सौ से अधिक लोगों की मौत के मामले में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को जमकर घेरा। इस दौरान सरकार प्रशासन को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे पर दुख जताया और सत्ता पक्ष पर निशाना साधा।