सार
अहमदाबाद के थलतेज में रहने वाले एक व्यक्ति को महज दो खराब पिज्जा बदलने के लिए 61 हजार रुपए चुकाने पड़ गए। दरअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन ठगी का है। पीड़ित 27 साल के रुशाय शाह ने वस्त्रापुर पुलिस को बताया कि उन्होने फूड ऐप के जरिए दो पिज्जा ऑर्डर किए थे।
अहमदाबाद. अहमदाबाद के थलतेज में रहने वाले एक व्यक्ति को महज दो खराब पिज्जा बदलने के लिए 61 हजार रुपए चुकाने पड़ गए। दरअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन ठगी का है। पीड़ित 27 साल के रुशाय शाह ने वस्त्रापुर पुलिस को बताया कि उन्होने फूड ऐप के जरिए दो पिज्जा ऑर्डर किए थे, जिनके खराब होने के चलते उन्होने कस्टमर केयर में कॉल कर उन्हें बदलने कहा था। इसके बाद ही वो ठगी का शिकार हुए।
फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन की ठगी
रेस्टारेंट का संचालन करने वाले रुशाय शाह ने 4 अक्टूबर को अपनी पत्नी के फोन से एक फूड ऐप के जरिए दो पिज्जा मंगवाए थे, जो खाने लायक नहीं निकले। इसके बाद रुशाय ने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। इस कॉल के थोड़ी देर बाद ही रुशाय को दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को फूड ऐप का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया। रुशाय ने दीपक से पिज्जा बदलने के लिए कहा लेकिन दीपक ने पॉलिसी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया और रुशाय को पैसे रिफंड करने का विकल्प दिया।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
दीपक शर्मा ने रुशाय से कहा कि मनी रिफंड के लिए आपको मैसेज के जरिए एक लिंक मिलेगी जिसमें आपको अपना नाम, फोन नंबर और गूगल आईडी डालनी होगी। इसके बाद उस व्यक्ति ने शाह से एक मैसेज को तीन नंबरो पर भेजने के लिए कहा, दीपक द्वारा दिए गए नंबरों पर मैसेज भेजने के बाद उसके खाते से 5 हजार रुपए निकल गए। इसके बारे में जब शाह ने दीपक को बताया तो उसने पैसे निकाले जाने की बात से साफ इंकार कर दिया।
दूसरी बार फिर हुए ठगी का शिकार
रविवार को ही देर रात रुशाय शाह कि पत्नी के फोन पर एक बार फिर दीपक शर्मा का कॉल आया, जिसे उसने शाह के साथ कांफ्रेंस पर जोड़ दिया। इसके बाद दीपक ने एक बार फिर उन्हे एक मैसेज को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करने के लिए कहा। रुशाय शाह और उनकी पत्नी एक बार फिर जालसाज के झांसे में आ गए और मैसेज भेजने के बाद 6 बार में उनके खाते से ठगों ने 55, 885 रुपए निकाल लिए। इसके बाद शाह ने जब दीपक शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उसने फोन काटना शुरू कर दिया। वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में इंसपेक्टर एसआर गामित ने बताया कि रुशाय कि शिकायत पर पुलिस ने आई टी एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और ठगों की तलाश की जा रही है।