सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूट्यूब फैनफेस्ट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूट्यूबर्स के कंटेंट की सराहना भी की। पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों की बातें आपके माध्यम से मिलती हैं।

 

PM Modi YouTube FanFest. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूट्यूब फैनफेस्ट को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ो लोगों को आपके कंटेंट से बहुत फायदे मिलते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि देश में करीब 5000 क्रिएटर्स हैं, उससे भी अधिक एस्पायरिंग क्रिएटर्स हैं। यह बहुत बड़ी कम्यूनिटी है। पीएम ने कहा कि मैं वर्षों से देख रहा हूं कि आपके कंटेंट ने लोगों को प्रभावित किया है। कहा कि हम एक साथ मिलकर देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

देश की क्रिएटिव कम्यूनिटी को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब मैं देश की इतनी बड़ी क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच में हूं तो मेरा मन करता है कि मैं आपसे कुछ विषयों पर बात करूंगा। यह विषय ऐसे हैं जो मास मूवमेंट से जुड़े हैं। देश की अपार शक्ति इन विषयों से जुड़ी है। इसमें सबसे पहला विषय है स्वच्छता। पिछले 9 सालों में स्वच्छ भारत एक बड़ा अभियान बना। सभी लोगों की सहभागिता से यह बड़ा अभियान बना। बच्चों ने इसमें जु़ड़कर भावनात्मक आंदोलन चलाया। सेलिब्रिटीज ने इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। जन-जन ने इसे भारत के कोने-कोने में इसे मिशन बना दिया।

 

 

यूट्यूबर्स ने स्वच्छता को पॉवरफुल बनाया

पीएम मोदी ने कहा कि यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने इसे पॉवरफुल बना दिया। लेकिन हमें तब तक नहीं रूकना है, जब स्वच्छता ही हमारी पहचान न बन जाए। इसलिए आप में से हर एक की प्रायोरिटी में स्वच्छता जरूर होनी चाहिए। दूसरा विषय है डिजिटल पेमेंट। यूपीआई की सफलता के बाद हम आज दुनिया के टोटल डिजिटल पेमेंट में 46 प्रतिशतक की हिस्सेदारी रखते हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रेरित कीजिए। अपने वीडियोज के माध्यम से आसान भाषा में लोगों को डिजिटल पेमेंट करना सिखाएं। एक और विषय है वोकल फॉर लोकल। लोकल स्तर पर इतने प्रोडक्ट बनते हैं, इन्हें भी आप अपने काम के माध्यम से प्रमोट कीजिए और भारत के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाएं।

 

युवाओं ने पीएम मोदी को किया चीयर

यूट्यूबर्स फैन फेस्ट के दौरान जैसे ही स्क्रीन पर पीएम मोदी आए सभी युवाओं में मानों जोश आ गयाा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी आपकी तरह ही हूं। पिछले 15 साल से यूट्यूब के माध्यम से जुड़ा हूं। पीएम मोदी की बात पर युवाओं ने जमकर तालियां बजाईं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: PM मोदी ने विपक्ष को चौतरफा घेरा, कहा-'महिला स्कीमों का उड़ाया गया मजाक'