सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्टेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के बीच में यह पहली वर्चुअल बैठक थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह परफेक्ट समय और मौका है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्टेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के बीच में यह पहली वर्चुअल बैठक थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौते और 2 घोषणाएं भी हुईं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह परफेक्ट समय और मौका है। अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएं हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पीएम स्कॉट का ऑस्टेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय खास तौर पर भारतीय छात्रों का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया भी कहा। इसके जवाब में ऑस्टेलियाई पीएम ने भारत दौरे पर खिचड़ी खाने की इच्छा भी जताई।

पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं अपनी ओर से और पूरे भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से प्रभावित सभी लोगों और परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करना चाहूंगा। इस वैश्विक महामारी ने विश्व में हर प्रकार की व्यवस्था को प्रभावित किया है। और हमारे समिट का यह डिजिटल स्वरूप इसी प्रकार के प्रभावों का एक उदाहरण है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ये अहम समझौते

-  साइबर एंड साइबर इनेबल्ड टेक्नोलॉजी सहयोग समझौता।
-  माइनिंग, क्रिटिकल मिनरल्स की प्रोसेसिंग में सहयोग को लेकर करार हुआ।
- म्यूचुअल लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता
- डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में सहयोग को लेकर समझौता।
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस रिफॉर्म के क्षेत्र में समझौता।
- वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग 
- वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग

हुईं ये दो घोषणाएं

- भारत ऑस्ट्रेलिया के स्ट्रैटजिक पार्टरनशिप पर संयुक्त बयान। 
- हिंद प्रशांत क्षेत्र में मैरीटाइम (समुद्री) सहयोग पर संयुक्त बयान।


स्थिति ठीक होने पर आप भारत आएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- यह वर्चुअल मुलाकात आपकी भारत यात्रा की जगह नहीं ले सकती। एक मित्र के नाते मेरा आग्रह है कि स्थिति ठीक होने के बाद आप अपने परिवार के साथ भारत यात्रा पर आएं और हमारा आतिथ्य स्वीकार करें। 

'भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध पूरी दुनिया के लिए जरूरी'
पीएम ने कहा,  भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने सम्बन्धों को व्यापक तौर पर और तेज गति से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ना केवल यह दोनों देशों के लिए अहम है, बल्कि भारतीय प्रशांत क्षेत्र और विश्व के लिए भी आवश्यक है। 

नरेंद्र मोदी ने कहा, वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक समन्वित और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

भारत आकर गुजराती खिचड़ी का स्वाद लेंगे- मॉरिसन
पीएम मोदी के आभार व्यक्त करने पर पीएम मॉरिसन ने कहा, अगली बार जब व्यक्तिगत मुलाकात हुई तो गले मिलेंगे और गुजराती खिचड़ी का आनंद लूंगा। इस पर पीएम मोदी ने कहा, मुझे आपके साथ खिचड़ी खाने में आनंद मिलेगा। लेकिन खिचड़ी भारत ही नहीं बल्कि पूरे भारत का पसंदीदा भोजन है। 

आपने एक बार फिर अपने आप को साबित किया- ऑस्टेलियाई पीएम
मॉरिसन ने नमस्ते से अपने बयान की शुरुआत की। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि पहली बार हम वर्चुअल तौर पर बात कर रहे हैं। कोरोना काल सभी देशों के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने कहा, अम्फान और विशाखापट्टनम में गैस लीक के मामले सामने आए। लेकिन आपने एक बार फिर अपने आप को साबित किया। मॉरिसन ने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के एक जैसे लोकतंत्र हैं। आपने जो कुछ किया, उससे दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। हिंद प्रशांत क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए हम लोग एक साथ आएंगे। यह हमारे संबंधों को व्यापक और मजबूत बनाने का समय है।