प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 17 सितंबर को 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पीएम के जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश के नेताओं से ही नहीं बल्कि विश्वभर के सैकड़ों देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उन्हें बर्थडे विश किया।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 17 सितंबर को 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पीएम के जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश के नेताओं से ही नहीं बल्कि विश्वभर के सैकड़ों देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उन्हें बर्थडे विश किया। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आप एक बेहतरीन नेता और सच्चे मित्र हो।'

Scroll to load tweet…

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दी जन्मदिन की बधाई

ऑस्ट्रेलिया की पीएम स्कॉट मॉरिसन ने मोदी को हिंदी में ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र @narendramodi आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ| मुझे विश्वास है कि आने वाले साल में भारत और आस्ट्रेलिया के संबंघ नई ऊँचाईयों पर पहुँचेंगे| आपका दिन मंगलमय हो| जल्दी मिलेंगे।'

Scroll to load tweet…

पुतिन ने किया ट्वीट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को ट्वीट करके बर्थडे विश किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आपकी अगुवाई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है।'

नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बर्थडे विश किया है। उन्होंने मोदी के काम की सराहना की उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 

Scroll to load tweet…

गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहा कि ‘मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।’ 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…