सार

नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके अलावा राज्य में 14 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में सबसे ज्यादा मंत्रीपद भाजपा के खाते में गए हैं। नीतीश कुमार समेत जदयू के 6, दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के 7 और हम-वीआईपी के 1-1 नेता ने मंत्री पद की शपथ ली। 

पटना. नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके अलावा राज्य में 14 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में सबसे ज्यादा मंत्रीपद भाजपा के खाते में गए हैं। नीतीश कुमार समेत जदयू के 6, दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा के 7 और हम-वीआईपी के 1-1 नेता ने मंत्री पद की शपथ ली। बिहार में एनडीए की सरकार के गठन और नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है। वहीं, तेज प्रताप ने तंज कसा है। आईए जानते हैं कि किसने क्या कहा?

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को भी बधाई दी। पीएम ने कहा कि एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए साथ मिलकर काम करेगा। 

 

जेपी नड्डा ने लिखा, नीतीश कुमार को बधाई। मुझे यकीन है कि पीएम के मार्गदर्शन में एनडीए ज्य में किसान, महिला, युवाओं के विकास वाली सरकार देगा। मैं बिहार के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को हार्दिक बधाई। साथ ही उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री तारकिशोर प्रसाद जी एवं रेणु देवी जी को भी शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में बिहार विकास के नए आयाम गढ़ेगा।

 


तेज प्रताप ने कसा तंज
तेज प्रताप ने ट्वीट किया,  आदरणीय नीतीश जी को 7 वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बांध नहीं तोड़ पाएंगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा..!


तेजस्वी यादव ने भी किया ट्वीट
राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर पर लिखा है कि 'आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री मनोनित होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।' लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए ट्विट किया - 'आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।' राजनाथ सिंह ने भी नीतीश कुमार के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पुन: शपथ लेने के लिए श्री नीतीश कुमार को हाॢदक बधाई। साथ ही उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री तार किशोर प्रसाद एवं सुश्री रेणु देवी को भी बधाई। मैं उन्हेंं शुभकामनाएं देता हूं कि वे बिहार की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हों।'