सार

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोग्य वन, जंगल सफारी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन में पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी गए। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद थे। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोग्य वन, जंगल सफारी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन में पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी गए। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद थे। 

आरोग्य वन के बाद पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया। यहां बच्चों के लिए एक विशेष ट्रेन बनाई गई, जो पार्क में अलग-अलग जगह ले जाती है। यहां पर पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर किया।

पीएम मोदी जब न्यूट्रिशन पार्क में थे तब उन्होंने वहां पर मक्खन निकालने की तकनीक की भी जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ आजमाया। इसके अलावा मोदी ने 5 डी फिल्म का भी लुत्फ लिया। इस फिल्म के जरिए यहां आने वाले बच्चों को घर का खाना, हेल्दी खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एकता मॉल का भी उद्घाटन किया। एकता मॉल में देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे।