सार

धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम ने कहा, आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती। 
 

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान विपक्ष ने मुद्दा उठाया कि सरकार जल्दबाजी में है और उल्टे सीधे फैसले ले रही है। जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए विपक्ष की बोलती बंद कर दी। 

पीएम मोदी बोले आपकी गति से चलता तो...

  1. आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती। 
  2. आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता। आपके ही तरीके होते, आपका ही रास्ता होता तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता।
  3. आपके गति से चलता तो 70 साल बाद भी अनुच्छेद 370 नहीं हटाता। 
  4.  मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती। 
  5. अगर गति तेज न होती तो 11 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय न बनते। 
  6. 13 करोड़ गरीब लोगों के घर में गैस का चूल्हा नहीं पहुंचता। 
  7. 2 करोड़ नए घर गरीबों के लिए नहीं बनते।
  8. लंबे समय से अटकी दिल्ली की 1,700 कॉलोनियों को नियमित करने का काम पूरा न होता।
  9. अगर कांग्रेस के रास्ते चलते तो शत्रु सम्पति कानून और बेनामी कानून नहीं ला पाते।
  10. यदि पुरानी सोच से चलते तो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नहीं बना पाते।