सार

प्रधानमंत्री दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं। उन्होंने यहां रॉयल यूनिवर्सिटी में भूटान के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यह खुशी की बात के अपने छोटे उपग्रह को डिजाइन करने के लिए युवा भूटानी वैज्ञानिक भारत की यात्रा करेंगे। मुझे उम्मीद है आप में से कई इंजीनियर, इनोवेटर्स और वैज्ञानिक होंगे। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं। उन्होंने यहां रॉयल यूनिवर्सिटी में भूटान के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यह खुशी की बात के अपने छोटे उपग्रह को डिजाइन करने के लिए युवा भूटानी वैज्ञानिक भारत की यात्रा करेंगे। मुझे उम्मीद है आप में से कई इंजीनियर, इनोवेटर्स और वैज्ञानिक होंगे। 

भूटान के वैज्ञानिक भी बनाएंगे सेटेलाइट

पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि भूटान के वैज्ञानिक भी सेटेलाइट बनाएंगे। दोनों देशों ने दक्षिण एशिया उपग्रह के थिंपू ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा इससे टेली मेडिसिन के लाभ, दूरस्थ शिक्षा, मौसम पूर्वानुमान, प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी सुनिश्चित करेगी। 

भूटान और भारत की साझा संस्कृति
पीएम मोदी ने कहा कि भूटान और भारत की साझा संस्कृति है। गरीबी उन्मूलन के लिए भारत बहुत तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से परीक्षा का तनाव नहीं लेने को कहा है। इस दौरान उन्होंने अपनी लिखी किताब एग्जाम वारियर्स का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, कि यह पुस्तक बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर लिखी गई है। युवा और आध्यात्मिकता दोनों देशों की ताकत है। 

9 समझौतों पर हस्ताक्षर
पीएम मोदी ने 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किया। इनमें से एक समझौते के तहत इसरो थिम्पू में अर्थ स्टेशन  बनाएगा। साथ ही दोनों देशों के बीच बिजली की खरीद का समझौता भी हुआ है। इसके अलावा, कई अन्य समझौते किये गए हैं। भूटान के प्रधानमंत्री ने शनिवार को पीएम मोदी का पारो हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया था। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था।