सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान में विमान हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान में विमान हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। 

पीएम ने लिखा, पाकिस्तान में विमान हादसे की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं।  मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। 

 

कराची में क्रैश हुआ प्लेन
पाकिस्तान में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां कराची में यात्री विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। विमान में 98 लोग सवार थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घनाग्रस्त हुआ। विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी।

लैंडिंग से 1 मिनट पहले क्रैश हुआ विमान
विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी और सिर्फ 1 मिनट बाद कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था। इसी दौरान विमान मॉडेल कॉलोनी जिन्ना गार्डन के पास क्रैश हो गया।