सार

 भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की ट्रेनिंग के लिए दो दिन का अभ्यास वर्ग रखा। शुक्रवार को शुरू हुए इस अभ्यास वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा की वजह से आगे बढ़ी है, नाकि किसी परिवार की विरासत की वजह से। इसलिए सभी सांसदों को अपने अंदर एक पार्टी का कार्यकर्ता जीवित रखना है।

नई दिल्ली. भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की ट्रेनिंग के लिए दो दिन का अभ्यास वर्ग रखा। शुक्रवार को शुरू हुए इस अभ्यास वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा की वजह से आगे बढ़ी है, नाकि किसी परिवार की विरासत की वजह से। इसलिए सभी सांसदों को अपने अंदर एक पार्टी का कार्यकर्ता जीवित रखना है।

मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा,  भाजपा एक परिवार है और कार्यकर्ता इसका अहम सदस्य। ऐसे में सभी सांसद हमेशा सीखने की प्रवृत्ति के लिए एक छात्र को अपने अंदर जीवित रखें। सीखना जीवन भर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है।

हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते हम सांसद चुने जाते हैं- मोदी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संसदीयकार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मोदी ने सूरजकुंड में हुए अभ्यास वर्ग के अनुभव को भी बताया, जब वे 2014 में पहली बार सांसद बनने के बाद इसमें शामिल हुए थे। इस दौरान मोदी ने सांसदों को यह भी बताया कि किस तरह उस अभ्यास वर्ग का फायदा उन्हें अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मिला। मोदी ने त्रिपुरा के नगर निकाय चुनाव का भी जिक्र किया। जिसमें पार्टी ने 98% सीटें जीती हैं। मोदी ने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते सांसद चुने जाते हैं। इसलिए एक कार्यकर्ता का मनोभाव हमेशा अपने अंदर जिंदा रखना चाहिए।

सांसदों की लाइन में पीछे बैठे नजर आए मोदी, मनोज तिवारी ने की तारीफ