सार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इस दौरान चर्चा में हिस्सा लेने वाले टीकाकरण के बारे में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इस दौरान चर्चा में हिस्सा लेने वाले टीकाकरण के बारे में अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
भारत में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। देश में पहले चरण में 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना है। इस चरण का खर्चा केंद्र सरकार उठा रही है। वैक्सीनेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पीएम मोदी वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
5 दिन में 7.86 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीनेशन के 14,119 सेशन हुए। इनमें 7 लाख 86 हजार 842 हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाएंगे।
भारत में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी
भारत में ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया है और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिला है। वैक्सीनेशन में भी इन्हीं वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।