सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 कोरोना टेस्टिंग के लिए 3 हाई थ्रूपुट (ऑटोमेटेड) सेंटर्स की शुरुआत करेंगे। इन सेंटर्स में एक दिन में 10 हजार सैंपल्स की जांच हो सकेगी। पीएमओ के मुताबिक, ये सेंटर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हैं।

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 कोरोना टेस्टिंग के लिए 3 हाई थ्रूपुट (ऑटोमेटेड) सेंटर्स की शुरुआत करेंगे। इन सेंटर्स में एक दिन में 10 हजार सैंपल्स की जांच हो सकेगी। पीएमओ के मुताबिक, ये सेंटर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हैं। इन सेंटर्स के जरिए कोरोना टेस्टिंग में तेजी आएगी। इसके अलावा बीमारी का पता लगाकर इलाज शुरू करने में भी मदद मिलेगी। 
 


लैब के स्टाफ में कम होगा कोरोना का खतरा
हाई थ्रूपुट टेस्टिंग के जरिए जांच जल्दी हो जाती है। इसके अलावा इसमें लैब के स्टाफ को कोरोना होने का खतरा कम होता है। दरअसल, इसमें हेल्थ कर्मचारी संक्रमण वाले मेटेरियल से ज्यादा संपर्क में नहीं आते। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सेंटर्स का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़ेंगे। 

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना वायरस के 14,35,453 मामले आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49,931 नए केस मिले हैं। वहीं, 708 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक 9,17,568 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं,  4,85,114 का इलाज चल रहा है। अब तक 32,771 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।