सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने दो पुलों की आधारशिला भी रखी। ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और जलमार्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाबाहु-ब्रह्मपुत्र की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने दो पुलों की आधारशिला भी रखी। ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और जलमार्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए। इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही। महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा, बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है।
असम बीते सालों में सशक्त हुआ- पीएम
पीएम ने कहा, असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है। आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है।
इन योजनाओं की शुरुआत की
पीएम मोदी ने महाबाहु-ब्रह्मपुत्र के शुभारंभ के साथ नीमाटी-मजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स पोत संचालन का उद्घाटन किया। जोगीघोपा में आईडब्ल्यूटी टर्मिनल के शिलान्यास और ब्रह्मपुत्र नदी पर विभिन्न पर्यटक जैटियों और ईज ऑफ डूइंग-बिजनेस के लिए डिजिटल समाधान का शुभारंभ किया।
420 किमी से घटकर 12 किमी रह जाएगी दूरी
रो-पैक्स सेवाओं से यात्रा के समय औऱ सड़क मार्ग से यात्रा की दूरी कम किया जा सकेगा। नेमाटी और मजुली के बीच रो-पैक्स चलने से वर्तमान 420 किलोमीटर की दूरी कम होकर केवल 12 किलोमीटर रह जाएगी। इस योजना के तहत दो स्वदेशी रो-पैक्स जहाज, एम.वी. रानी गाइदिन्ल्यू और एम.वी. सचिन देव बर्मन, शुरु होंगे। रो-पैक्स जहाज एम.वी. जे.एफ.आर. जैकब के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण गुवाहाटी के बीच लगभग 40 किलोमीटर की दूरी केवल 3 किलोमीटर रह जाएगी।
धुबरी और हतसिंगीमारी के बीच एम. वी. बॉब खातिंग 220 किलोमीटर की यात्रा दूरी को कम करके 28 किलोमीटर कर देगा।
पर्यटक जेटी की भी करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी ने 9.41 करोड़ रुपए की लागत से चार स्थानों नेमाटी, बिश्वनाथ घाट, पांडु और जोगीघोपा पर पर्यटक जेटी के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। ये जेटी रिवर क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देंगी, स्थानीय रोजगार पैदा करेंगी और स्थानीय व्यापार में वृद्धि करेंगी।
पीएम मोदी जोगीघोपा में एक स्थायी अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह जोगीघोपा में आने वाले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क से भी जुड़ेगा। यह टर्मिनल कोलकाता और हल्दिया की ओर सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर यातायात को कम करने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दो ई-पोर्टल का भी शुभारंभ किया। कार-डी (कार्गो डेटा) पोर्टल वास्तविक समय के आधार पर कार्गो और क्रूज डेटा को मिलाएगा।
इन दो पुलों का भी किया शिलान्यास
पीएम मोदी ने धुबरी और फूलबाड़ी के बीच ब्रह्मपुत्र पर चार लेन के पुल की आधारशिला रखी। यह असम में धुबरी को मेघालय के फूलबाड़ी, तूरा, रोंग्राम और रोंगजेंग से जोड़ेगा। 4997 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल असम और मेघालय के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। अभी यहां के लोग नदी को पार करने के लिए नौका सेवाओं पर निर्भर थे। इतना ही नहीं इस पुल के बन जाने के बाद सड़क की 250 किलोमीटर की दूरी कम होकर 19 किलोमीटर रह जाएगी, जो पुल की कुल लंबाई है।
मजुली पुल
पीएम मोदी ने मजुली और जोरहाट के बीच ब्रह्मपुत्र पर दो लेन पुल के लिए भूमिपूजन किया। यह पुल नीमतिघाट और कमलाबारी को जोड़ेगा।