सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को प बंगाल जाएंगे। इस दौरान वे कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पीएम मोदी नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को प बंगाल जाएंगे। इस दौरान वे कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पीएम मोदी नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। 

बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी की कोलकाता यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। भाजपा पूरे जोर शोर से बंगाल में प्रचार में जुटी है। 

नवरात्रि पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में लिया था हिस्सा
गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बंगाल दौरा कर रहे हैं। अमित शाह के पिछले दौरे पर सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक और 1 सांसद भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने नवरात्रि पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 

बंगाल पर भाजपा की बैठक
उधर, प बंगाल चुनाव से पहले भाजपा की अहम बैठक दिल्ली में हुई। इस बैठक में अमित शाह, बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष शामिल हुए।