सार

इस साल की शुरुआत में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में पीएम मोदी ने ट्वीट कर घरों में रहने और दीया जलाने की अपील की थी। उस वक्त 9 बजे 9 मिनट का वक्त भी दिया गया था। अब उस ट्वीट ने रिकॉर्ड बना दिया है।

नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में पीएम मोदी ने ट्वीट कर घरों में रहने और दीया जलाने की अपील की थी। उस वक्त 9 बजे 9 मिनट का वक्त भी दिया गया था। अब उस ट्वीट ने रिकॉर्ड बना दिया है।

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 5 अप्रैल को रात 9 बजे से नौ मिनट तक मोमबत्तियां जलाने, दीप जलाने और मोबाइल फोन के जरिए रोशनी करनी की अपील की थी। 9 बजे 9 मिनट की अपील भारत में 2020 में एक राजनेता द्वारा सबसे अधिक रीट्वीट किए जाने वाला ट्वीट बन गया है, ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की। 

पीएम मोदी के 5 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसमें चार फोटो पोस्ट की गई थीं। फोटो में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की कामना की। पीएम मोदी के इस पोस्ट को 118k रीट्वीट और 513k से अधिक लाइक्स मिले। ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर किया और उनकी फोटो को भी पोस्ट किया। पोस्ट में जो श्लोक है उसका अनुवाद  है दीपक के प्रकाश को सलाम, जो शुभता, स्वास्थ्य और समृद्धि लाता है और अनैतिक भावनाओं को नष्ट करता है। दीपक के प्रकाश को सलाम।

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग के मामले में भारत में नेताओं की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 6 करोड़ से अधिक है।