सार
दुनियाभर के नेताओं में नरेंद्र मोदी एक बार फिर टॉप लीडर साबित हुए हैं। वो भी तब; जब भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने एक ग्लोबल सर्वे किया है। इसमें मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66% है।
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के टॉप लीडर बनकर उभरे हैं। उनके आगे क्या बाइडेन और क्या जॉनसन...सब पीछे हैं। वो भी तब; जब भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने एक ग्लोबल सर्वे किया है। इसमें मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66% है।
मोदी ने 13 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ा
मॉर्निंग कंसल्ट ने सर्वे में 13 देशों के नेताओं को शामिल किया। इसमें मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक निकली। हालांकि कोरोनाकाल के चलते मोदी की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन वे दुनिया में अब भी खास जगह रखते हैं।
यह है ग्लोबल रेटिंग, मोदी के बाद इटली के पीएम का नंबर
'मॉर्निंग कंसल्ट' वर्ल्ड के टॉप लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करता है। इस बार की रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री मोदी टॉप पर हैं। इसके बाद नंबर आता है इटली के पीएम मारियो ड्रैगी (65%) का। मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37%), स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ (36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35%) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29%) रेटिंग के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।
रेटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट
इस ग्लोबल रेटिंग के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लेकर कमेंट्स किए जा रहे हैं। दरअसल, कोरोनाकाल में मोदी विपक्ष; खासकर राहुल गांधी के निशाने पर हैं। इसे लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया है।