गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों को जरिए जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी यानी की रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
नई दिल्ली. गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों को जरिए जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी यानी की रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात के रेल मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। इन ट्रनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम...
पीएम मोदी रविवार को जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें केवड़िया-वाराणसी साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस, दादर-केवड़िया दैनिक एक्सप्रेस, अहमदाबाद- केवड़िया दैनिक जनशताब्दी, केवड़िया-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार, केवड़िया-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस, चेन्नई-केवड़िया साप्ताहिक एक्सप्रेस, प्रताप नगर- केवड़िया मेमू दैनिक और केवड़िया- प्रताप नगर मेमू दैनिक जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
Now, more reason to visit the ‘Statue of Unity!’ This iconic Statue, a tribute to the great Sardar Patel is connected via railways to different regions of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2021
8 trains will be flagged-off tomorrow, 17th January at 11 AM. Do watch the programme live. https://t.co/yW3FmGlsXc pic.twitter.com/lV4uJ33If0
पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए चलाई जा रही है ये ट्रेनें
ये सारी ट्रेनें सरदार वल्लभ भाई पटेल की केवड़िया स्थित एकता प्रतिमा तक पर्यटकों की सुगम यात्रा के लिए चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री इसके अलावा अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। उनमें दाभोई, चंदोड़ और केवड़िया के नए रेलवे स्टेशन भवन शामिल हैं।
पहले ये कार्यक्रम और इन ट्रेनों का उद्घाटन शनिवार को होने वाला था, लेकिन उस दिन प्रधानमंत्री कोविड-19 टीकाकरण का देशव्यापी अभियान शुरू होना था, जिससे इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिसंबर 2018 में केवडिया का दौरा किया था, जो 182 मीटर ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से करीब पांच किलोमीटर दूर है। उन्होंने रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी थी।
One of the trains being flagged-off tomorrow is the Jan Shatabdi Express between Ahmedabad and Kevadia. This train will have Vistadome coaches.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2021
Sharing some glimpses. pic.twitter.com/ihsZoxOo8S
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 16, 2021, 8:06 PM IST