सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) की बधाई दी है। उन्होंने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना की। ईद की बधाई को लेकर पीएम ने ट्वीट किया, "ईद-उल-फितर की बधाई। समाज में सद्भाव और करुणा की भावना बढ़े। मैं सभी के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!"

 

 

अक्षय तृतीया की बधाई को लेकर पीएम ने ट्वीट किया, "अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।"

पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद
पूरे देश में हर्षोल्लास से ईद मनाई जा रही है। शनिवार सुबह लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा किया। ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले। नमाज अदा करने के बाद एक व्यक्ति ने कहा, "मैं ईद के मौके पर पूरे देश को शुभकामनाएं देता हूं। 30 दिनों के उपवास के बाद यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। हम अभी खुश हैं। आज हमारे घरों में खाने की लजीज चीजें बनेंगी।"

उन्होंने कहा, "ईद भाईचारा, मानवता और प्रेम का संदेश देती है। मैं कामना करता हूं कि देश से सभी बुराइयां दूर हों और हर जगह खुशियां फैले। मेरी कामना है कि देश आगे बढ़ता रहे और समृद्ध होता रहे।" गाजियाबाद से नमाज अदा करने आए जी आर सिद्दीकी ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है। भारत में हर जगह प्यार से नमाज पढ़ी जा रही है।"

यह भी पढ़ें- दुनिया के सभी मुसलमान एक ही दिन क्यों नहीं मनाते ईद? क्यों हर मौसम में आता है त्योहार?

एक महीना के रोजा के बाद होती है ईद
गौरतलब है कि एक महीना रमजान के बाद ईद होती ही। रमजान के दौरान इस्लाम को मानने वाले रोजा रखते हैं। एक महीना के रोजा के बाद चांद दिखने के अगले दिन ईद की खुशियां मनाई जाती हैं।