सार
पीएम मोदी ने मथुरा में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने आतंकवाद, स्वच्छता और प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के लिए भी कहा।
मथुरा. पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मथुरा को 1000 करोड़ रु से ज्यादा की सौगात दी। इसके साथ ही मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान केंद्र में पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे। पीएम ने गाय के नाम पर विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'ये देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों के कान पर अगर 'ओम' और 'गाय' शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं।'
इसके साथ ही पीएम ने कहा, 'उनको लगता है देश 16वां शताब्दी में चला गया है। ऐसा ज्ञान देश बर्बाद करने वालों ने देश बर्बाद करने में कुछ नहीं छोड़ा है।'
योगी आदित्यनाथ की तारीफ की
मोदी ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे जीवन में इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ा और संसद में इस मुद्दे को उठाकर पूरे देश का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। हालांकि, कुछ समूहों द्वारा उनकी सरकार पर बच्चों की मौत का आरोप लगाया। लेकिन योगी अपने पथ से नहीं भटके और अपने काम को पूरा करने में लगे रहे।
आतंकवाद का पीएम मोदी ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने मथुरा में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने आतंकवाद, स्वच्छता और प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के लिए भी कहा। आतंकवाद पर पीएम का कहना है, 'आज आतंकवाद एक विचारधारा बन चुका है, जो किसी एक देश तक सीमित नहीं है। ये एक वैश्विक समस्या है। साथ ही पाकिस्तान का नाम बिना लिए उस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वैश्विक समस्या की जड़ें हमारे पड़ोस में पनप रही है।'