सार

दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल देश में बनकर तैयार हो गई है। इस टनल का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इस टनल का निर्माण 10 हजार फीट पर स्थित है। अब इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल देश में बनकर तैयार हो गई है। इस टनल का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इस टनल का निर्माण 10 हजार फीट पर स्थित है। अब इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मंत्री लाहौल के विधायक रामलाल मार्कंडेय ने पीएम मोदी के आने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसे बनाने में करीब 10 साल का वक्त लगा था। अब इससे टनल के बन जाने से लद्दाख भारत से सालभर पूरी तरह से जुड़ा रहेगा।  

टनल की वजह से लेह और मनाली के बीच कम हुई 46 किमी की दूरी 

टनल के बन जाने की वजह से बताया जा रहा है कि मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इसका नाम है अटल रोहतांग टनल। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया है। 10,171 फीट की ऊंचाई पर बने इस अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है। यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है। साथ ही यह 10 मीटर चौड़ी है। अब मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। अब आप ये दूरी मात्र 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं। 

मनाली-लेह रोड पर चार और टनल प्रस्तावित हैं, फिलहाल ये टनल बनकर तैयार हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह टनल सिर्फ मनाली को लेह से नहीं जोड़ेगी बल्कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति में भी यातायात को आसान कर देगी। यह कुल्लू जिले के मनाली से लाहौल-स्पिति जिले को भी जोड़ेगी।