सार

 माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और अनलॉक- 3 पर भी चर्चा कर सकते हैं इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रह सकते हैं। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 14 लाख के पार हो गए हैं। इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और अनलॉक- 3 पर भी चर्चा कर सकते हैं इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रह सकते हैं। 

पीएम मोदी कोरोना और बाढ़ को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कोरोना आपदा के बीच अब तक राज्यों के साथ अब तक 7 बार बैठक की है। हाल ही में 19 जुलाई को उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बाढ़ और कोरोना को लेकर फोन पर बात की थी। 

अभी तक 7 बार हुई बैठकें 
 

  • पहली बैठक 20 मार्च को हुई थी। इसमें मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को लेकर चर्चा की थी।
  • 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी। इसमें लॉकडाउन बढ़ाने और छूट के बारे में चर्चा हुई। 
  • 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। 
  • 27 अप्रैल को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई। इसमें राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी। 
  • 11 मई को राज्यों के सीएम से चर्चा में पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर सुझाव मांगे। 
  • 16 जून को मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी ने अनलॉक के संकेत दिए। 
  • 17 जून को हुई चर्चा में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर अभियान की चर्चा की।