सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को गुजरात के मोरबी में 108 फीट की भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। हनुमानजी चार धाम प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण हुआ है।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि यह प्रतिमा 'हनुमानजी चार धाम' परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है।

इसे मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित किया गया है। यह देश के पश्चिमी दिशा की ओर स्थापित की गई प्रतिमा है। पीएमओ ने कहा कि श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी। यह उत्तर की दिशा में स्थापित की गई प्रतिमा है। दक्षिण की दिशा में रामेश्वरम में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा पर काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-  ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने मोदी की तस्वीरें ट्वीट कर पूछा फिटनेस का राज; जानें, कैसे इतने फिट रहते हैं पीएम

10 करोड़ रुपए आई लागत
मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है। मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-   भुज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: मोदी ने कहा-भूकंप की तबाही को पीछे छोड़ भुज-कच्छ के लोग नया भाग्य लिख रहे