सार
एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट पहुंचे। वह पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। पीएम ने मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को 6800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद एलएसी पर तनातनी है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों से लगी भारत-चीन की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट पहुंचे। वह पहले मेघालय के शिलांग पहुंचे फिर त्रिपुरा गए। नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित किया। पीएम ने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत की।
इससे पहले प्रधानमंत्री शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस समारोह में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद थे। इसके बाद पीएम माणिक साहा के साथ मेघालय के शिलांग के लिए उड़ान भरी।
मेघालय में पीएम का कार्यक्रम
- शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया।
- शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह में 2450 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- 4जी मोबाइल टावर का लोकार्पण किया। 320 से अधिक टावर बन गए हैं और लगभग 890 का निर्माण चल रहा है।
- उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर और शिलांग-देंगपसोह रोड का उद्घाटन किया।
- तीन राज्यों (मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश) में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
- मशरूम स्पॉन उत्पादन बढ़ाने के लिए बनाए गए स्पॉन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
- एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का उद्घाटन किया।
- मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का उद्घाटन किया।
- असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छह सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
- तुरा और शिलॉन्ग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें- 7,000 km से भी अधिक दूर तक मार कर सकता है Agni-V, घटाना होगा 20% वजन, यह है उपाय
त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री ने 4350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री ने आवास योजना-शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत की। 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 3400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से घर बनाए गए हैं।
- अगरतला बाईपास (खैरपुर-अमतली) NH-08 के चौड़ीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया।
- पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) III के तहत 230 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 32 सड़कों और 540 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करने वाली 112 सड़कों के सुधार के लिए आधारशिला रखी।
- आनंदनगर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें- डोकलाम में जब भारतीय सेना चीन से लड़ रही थी तो राहुल गांधी चीनियों के साथ पी रहे थे सूप: अनुराग ठाकुर