सार

जब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पुलिसवालों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त पुलिसवालों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने नारे लगाए कि पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो। ऐसे में लग रहा है पुलिसकर्मी पुलिस कमिश्नर की बातों से संतुष्ठ नहीं है। ऐसे में मामला बढ़ता दिख रहा है।

नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद से विवाद जारी है। पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया ने मनाने की कोशिश की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धरना खत्म कर शांति से घर लौटने की अपील की। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा, घायलों का इलाज पुलिस कराएगी। साथ ही घायल जवानों को 25 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी जायज मांगे मान ली गई हैं। उनपर काम शुरू हो गया है। उधर, इस मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

हाईकोर्ट का रुख करेगी पुलिस
पुलिसकर्मियों ने वकीलों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। पुलिसकर्मी सस्पेंड साथियों पर हुई कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले विरोध करने उतरे पुलिसकर्मियों को काम पर वापस भेंजने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे।

'स्थिति को हमने अच्छी तरह संभाला'
कमिश्नर पटनायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें हमने अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को पूरा करने की जरूरत है। हम से यह अपेक्षा की जाती है कि हम कानून के रक्षक राजधानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखे।

द्वारका कोर्ट की पुलिस चौकी खाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस हेडक्वार्टर के सामने के सामने प्रदर्शन करने के लिए पुलिसवाले पहुंचे हुए हैं। ऐसे में दिल्ली के द्वारका कोर्ट की पुलिस चौकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस चौकी खाली नजर आ रही है। 

"

किरण बेदी से जुड़े नारे लगे
जब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पुलिसवालों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त जब उन्होंने कहा कि हालत में सुधार हो रहा है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने नारे लगाए कि पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो। ऐसे में लग रहा है पुलिसकर्मी पुलिस कमिश्नर की बातों से संतुष्ठ नहीं है। ऐसे में मामला बढ़ता दिख रहा है।

- पुलिसवालों ने कहा कि अगर किरण बेदी होतीं तो आज हम यहां नहीं होते। हम रोज पिट रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिसवालों को दबाया जा रहा है।