सार
बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK की कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान हुई मौत को लेकर पॉलिटिक्स गहराने लगी है। 54 वर्षीय कृष्णकुमार कुन्नाथ(Bollywood singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK) उर्फ KK के निधन को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। भाजपा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
कोलकाता. फेमस सिंगर KK की डेथ ने पश्चिम बंगाल सरकार को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK की कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान हुई मौत को लेकर पॉलिटिक्स गहराने लगी है। 54 वर्षीय कृष्णकुमार कुन्नाथ(Bollywood singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK) उर्फ KK के निधन को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। भाजपा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केके के सिर में चोट के निशान दिखे। वहीं, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि उनकी मौत खराब व्यवस्थाओं की वजह से हुई। बंद ऑडिटोरियम में बहुत भीड़ थी। AC नहीं चलने को लेकर केके शिकायत तक कर चुके थे।
सुरक्षा व्यवस्था बनाने में फेल हुआ प्रशासन
पश्चिम बंगाल की अपोजिशन पार्टी भाजपा ने पश्चिम बंगाल प्रशासन पर कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने में चूक का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, TMC ने भगवा खेमे से मौत का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा है। बता दें कि इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अनेचुरल डेथ की FIR दर्ज की है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मामला न्यू मार्केट पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। इसी इलाके में वो पांच सितारा होटल आता है, जहां केके ठहरे थे और अस्पताल ले जाने से पहले असहज महसूस कर रहे थे। पुलिस होटल स्टाफ से बात कर रही है और CCTV फुटेज की जांच रही है। केके ने मंगलवार शाम को दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में गुरुदास कॉलेज द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में प्रस्तुति दी थी। इसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो 'बेचैनी' महसूस करने लगे। कुछ ही देर में वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाजपा ने लगाए ये आरोप
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, "कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर करीब 7,000 लोग मौजूद थे, जबकि वहां करीब 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता थी। इसका मतलब यह है कि एक वीआईपी के लिए वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।"
हालांकि ममता सरकार और प्रशासन का बचाव करते हुए TMC के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा को अपनी गिद्ध राजनीति(vulture politics) को रोकना चाहिए। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। घोष ने यह भी कहा- "अगर बीजेपी यह दावा करना शुरू कर दे कि केके उनकी पार्टी के नेता हैं, तो आश्चर्य नहीं होगा।"
केरल के मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को KK के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए थे। विजयन ने ट्वीट किया, "कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, एक बहुमुखी गायक थे, जिन्होंने अपनी अनूठी आवाज से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके असामयिक निधन की खबर से दुखी हूं।"
यह भी पढ़ें
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
Exclusive: जब काइट्स के गानों की रिकॉर्डिंग पर KK ने गीतकार से की थी एक रिक्वेस्ट