सार

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का ऐलान किया है। इसे लेकर सियासत सरगर्म है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर हमला बोला है। 

महाराष्ट्र. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का ऐलान किया है। इसे लेकर सियासत सरगर्म है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर हमला बोला है। राम कदम ने शिवसेना की चुप्पी पर सवाल उठाए। राम कदम ने पूछा कि क्या यह सत्ता का लालच है? राम कदम ने सवाल किया कि शिवसेना चुप क्यों है?

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि क्या शिवसेना यह भूल गई है कि बाला साहब ठाकरे इस मुद्दे पर क्या कहते थे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस की ओर से लव जिहाद के समर्थन में दिए जा रहे बयानों का समर्थन नहीं किया जा सकता। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने भी इसे लेकर बयान दिया है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के बयान पर सियासत गर्म 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असलम शेख ने कहा कि जो सरकारें अपनी अक्षमता छिपाना चाहती हैं, वे सरकारें ऐसे कानून ला रही हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में लव जिहाद को लेकर कानून से इनकार करते हुए कहा कि यहां ऐसे किसी कानून की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सबसे पहले यूपी सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का ऐलान किया था। यूपी के बाद कई अन्य राज्यों की सरकारों ने भी इसको लेकर कानून पर विचार की बात कही थी। यूपी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का ऐलान किया था। हरियाणा सरकार ने भी इसे लेकर विचार की बात कही थी।