सार
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना वायरस के प्रसार के पीछे प्रवासी पक्षियों को वजह बताए जाने की आशंकाओं को खारिज किया और कहा कि इसको लेकर बेवजह डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।
नई दिल्ली. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना वायरस के प्रसार के पीछे प्रवासी पक्षियों को वजह बताए जाने की आशंकाओं को खारिज किया और कहा कि इसको लेकर बेवजह डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।
प्रवासी पक्षियों के संरक्षण को लेकर आयोजित 13वीं 'कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज' से पहले जावड़ेकर ने कहा कि प्रवासी पक्षियों और कोरोना वायरस के बीच कोई संबंध नहीं है। यह सम्मेलन अगले सप्ताह गुजरात में आयोजित होने वाला है।
कोरोना वायरस का संबंध प्रवासी पक्षियों से नहीं
उन्होंने कहा, " इस विषय पर हमें डर का माहौल नहीं बनाना चाहिए। कोरोना वायरस का संबंध प्रवासी पक्षियों से नहीं है। जहां तक पक्षियों और जानवरों से बीमारी या वायरस की चिंता वाली बात है तो सम्मेलन में इस पर चर्चा होगी।"
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)