सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया। इसके अलावा यहां स्थित मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया और इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। बता दें कि मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी ने यहां भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  

अहमदाबाद. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया। इसके अलावा यहां स्थित मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया और इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। बता दें कि मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी ने यहां भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  

आज भारत के लिए स्वर्णिम दिन है: अमित शाह

कार्यक्रम में शामिल गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देने और उनके रहने की व्यवस्था यहां पर होगी। 3,000 बच्चों के एक साथ ट्रेनिंग ले सके और उनके रहने की व्यवस्था भी यहां होगी।

सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है। 

स्टेडियम के पीछे है पीएम मोदी की सोच 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट परिमल नथवाणी ने कहा कि ये स्टेडियम पीएम मोदी का ही विजन है। पीएम मोदी चाहते थे कि पुराने स्टेडियम को रेनोवेशन कर अत्याधुनिक और दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाए।

 

 

मोटेरा स्टेडियम की खासियत क्या है?

  • मोटेरा स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाता है। 
  • अहमदाबाद के इस भव्य स्टेडियम को बनाने के लिए कुल 800 करोड़ खर्च किए गए।  
  • स्टेडियम में कुल 76 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं, जिनमें से प्रत्येक में 25 लोगों की क्षमता है। ये सभी कॉर्पोरेट बॉक्स वातानुकूलित हैं।
  • यहां 3,000 कारों को पार्क करने की व्यवस्था है। साथ ही 10,000 दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जा सकता है।  
  • यहां क्रिकेट के अलावा कई इनडोर पिच, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल आदि जैसे अन्य खेलों के लिए कई सुविधाएं हैं।
  • प्रशंसकों के आवागमन की आसानी के लिए स्टेडियम को अहमदाबाद मेट्रो से भी जोड़ा गया है, जिससे लोगों के लिए ट्रैफिक जाम में फंसे बिना कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। 
  • स्टेडियम में तीन एंट्री गेट हैं, जहां से 63 एकड़ में फैले स्टेडियम में आ सकते हैं। 
  • यह पहली बार है कि किसी भारतीय क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को एलईडी लाइटों से सजाया गया है। किसी अन्य स्टेडियम में यह सुविधा नहीं है।
  • 55 कमरों वाला एक बिल्ट-इन क्लबहाउस स्टेडियम की शान में और इजाफा करता है। क्लब हाउस में इनडोर और आउटडोर खेल, रेस्तरां, एक ओलंपिक आकार स्विमिंग पूल, जिम और एक 3 डी प्रोजेक्टर थियेटर हैं।
  • स्टेडियम की खासियत यह है कि यहां बारिश में भी मैच रद्द नहीं होगा। यहां सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम  को ऐसा बनाया गया है कि मात्र 30 मिनट में ही फील्ड को फिर से सुखा लिया जाएगा। यानी 8 सेमी तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा।
  • मोटेरा स्टेडियम में हर स्टैंड पर एक फूड कोर्ट है।