सार

भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण चल रहा है। इसी बीच बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के आर आर हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। अब उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। उधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कोरोना का टीका लगवाया। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण चल रहा है। इसी बीच बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के आर आर हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। अब उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। उधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कोरोना का टीका लगवाया। 

भारत में वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके बाद दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 45 साल से अधिक के ऐसे लोग, जिन्हें पहले से कोई बीमारी को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। 

राष्ट्रपति की बेटी भी थीं साथ

 

राष्ट्रपति ने दिया धन्यवाद
राष्ट्रपति कोविंद ने सभी डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर्स, प्रशासन को दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन के लिए धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।  

गोवा के सीएम ने भी लगवाया टीका