सार

दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करीब 10-15 मिनट चला, इसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा किए गए टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर जुटे थे। वे भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारे लगा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी थोड़ी देर बाद वहां से चले गए, जबकि अन्य ने विरोध करना जारी रखा। करीब 10-15 मिनट तक विरोध प्रदर्शन चला। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं। मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।

जुमे की नमाज के लिए आए थे 1500 लोग
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने कहा कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे। नमाज के बाद लगभग 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा किए गए टिप्पणी पर विरोध शुरू कर दिया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। 10-15 मिनट के अंदर हम स्थिति पर काबू पाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें- 10 जून की 10 बड़ी खबरें:साध्वी प्रज्ञा ने किया नूपुर शर्मा का समर्थन, कहा-सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए केस दर्ज किया है। इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद सहित 31 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- BMW कार चला रही विधायक की बेटी ने चालान कटने पर पुलिस के साथ की ऐसी बात, पिता को मांगनी पड़ी माफी