सार

केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ पंजाब विधानसभा में नया कृषि बिल पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल में एक बड़ी बात यह है कि अगर पंजाब के किसी भी किसान से कोई भी एमएसपी से कम कीमत पर अनाज खरीदता है तो उसे जुर्माना या 3 साल की सजा हो सकती है। विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था कि बिल पेश करने से पहले उसकी कॉपी क्यों नहीं दी गई? 

पंजाब/चंडीगढ़. केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ पंजाब विधानसभा में नया कृषि बिल पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल में एक बड़ी बात यह है कि अगर पंजाब के किसी भी किसान से कोई भी एमएसपी से कम कीमत पर अनाज खरीदता है तो उसे जुर्माना या 3 साल की सजा हो सकती है। विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था कि बिल पेश करने से पहले उसकी कॉपी क्यों नहीं दी गई? इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि स्पेशल सेशन में बिल की कॉपियां तुरन्त प्रदान नहीं की जाती हैं। सीएम ने सदन में 3 बिल पेश किए। 

 

केंद्र के कृषि बिल के खिलाफ कानून पास करने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है

 

केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ कानून पास करने के लिए पंजाब सरकार ने दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। पहले दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने और अकाली दल ने जमकर हंगामा किया। आज केंद्र के कानून के विरोध में बिल पेश किया गया। बिल पेश करने से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ी आपत्ति जताई है। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध जताते हुए विधानसभा भवन में ही रात बिताई।

Click and drag to move

 

आम आदमी पार्टी के विधायकों की मांग है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जो बिल विधानसभा में पेश करने जा रही है उसकी कॉपी उनसे साझा नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी के कई विधायक ड्राफ्ट बिल की कॉपी की मांग को लेकर सोमवार देर रात तक सदन के वेल में बैठे रहे। 

Click and drag to move

 

आप नेता हरपाल चीमा ने कहा, आम आदमी पार्टी कृषि कानून के खिलाफ पेश कानून का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार की ओर से हमें विधेयक की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है। हमें अन्य विधेयकों की प्रतियां भी नहीं दी गई। ऐसे में हमारे विधायक कैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उस पर बहस करेंगे?