सार
जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्होंने पूछा, हमला करने वाले को किसने पैसे दिए? राहुल बजट सत्र के लिए संसद भवन पहुंच थे।
नई दिल्ली. जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्होंने पूछा, हमला करने वाले को किसने पैसे दिए? राहुल बजट सत्र के लिए संसद भवन पहुंच थे।
दरअसल, जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। इसी दौरान जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी थी। हालांकि, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग है। फायरिंग के दौरान गोली चलाने वाले शख्स ने कहा, मैं तुम्हें आजादी दिलाता हूं।
कांग्रेस सदन के सामने किया विरोध
बजट सत्र से पहले कांग्रेस सांसदों ने अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में संसद भवन में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
फायरिंग करने वाला शख्स पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि नाबालिग को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसका दावा है कि वह किसी भी संगठन से जुड़ा नहीं है। वह सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ही कट्टर हुआ है। वह कासगंज में हिंसा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता की मौत का बदला लेना चाहता था।