सार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस, चीन से चल रहे विवाद और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है। साथ ही उन्होंने कहा, चीनी मुद्दे पर सरकार मीडिया को डरा रही है।

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस, चीन से चल रहे विवाद और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है। साथ ही उन्होंने कहा, चीनी मुद्दे पर सरकार मीडिया को डरा रही है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, कोरोना हो या जीडीपी या चीनी घुसपैठ भाजपा ने झूठ को संस्थागत तौर पर फैलाया। उन्होंने कहा, भाजपा द्वारा फैलाया ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और पूरे देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

जीडीपी, चीनी घुसपैठ और कोरोना को लेकर साधा निशाना

राहुल ने लिखा, भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है।

1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या गलत बताई।
2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की।
3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया।

ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी