सार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को सलाम किया है। राहुल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर ट्वीट कर कहा कि त्यौहारों के समय भी अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में डटे और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे भारतीय जवानों को वह सलाम करते हैं।
नई दिल्ली/श्रीनगर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को सलाम किया है। राहुल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर ट्वीट कर कहा कि त्यौहारों के समय भी अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में डटे और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे भारतीय जवानों को वह सलाम करते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो उसका डर व कमजोरी और भी स्पष्ट हो जाते हैं।' कांग्रेस नेता ने कहा कि 'त्यौहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं। सेना के हर जवान को मेरा सलाम।'
बारामूला में पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 4 नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से की कई फायरिंग का भारत ने भी करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 11 सैनिक मारे गए हैं। इसमें 2 से 3 पाकिस्तान के स्पेशल ग्रुप के कमांडों भी शामिल हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी में सीजफायर उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर ने पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इनमें चार नागरिक शामिल हैं।
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर शहीद
अफसर के मुताबिक, सीजफायर उल्लंघन में बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए। वहीं, 1 जवान घायल है। पाकिस्तान की ओर से केरन सेक्टर के कुपवाड़ा से लेकर उरी सेक्टर तक पाकिस्तान ने गोलीबारी की।
भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का लगातार जवाब दे रहे हैं।
2772 से ज्यादा बार कर चुका है पाकिस्तान उल्लंघन
पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन की वजह से हमारे देश के हजारों जवानों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए करीब 2772 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में अब तक 25 से ज्यादा स्थानीय नागरिक मारे गए हैं और करीब 100 से ज्यादा घायल हो चुके हैं हैं।