सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कई कांग्रेसी नेताओं, करीबियों और पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया। उनके इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड कार्यालय के कुछ नेताओं और दिल्ली के बड़े पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कई कांग्रेसी नेताओं, करीबियों और पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया। उनके इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड कार्यालय के कुछ नेताओं और दिल्ली के बड़े पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया।
राहुल गांधी के इस कदम के बाद राजनीतिक कयासों को खत्म करने के लिए पार्टी ने बयान भी जारी किया। पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये राहुल के अकाउंट का रिफ्रेशमेंट है। वे जल्द ही नई रणनीति के साथ लौटेंगे।
राहुल पर लगाया था पक्षपात का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल ने जिन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया, उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इतना ही नहीं इसे कांग्रेस के युवा और वरिष्ठ नेताओं के बीच जंग की शुरुआत भी कहा जा रहा है।
राहुल ने जिन नेताओं को अनफॉलो किया, उनमें केबी बायजू, निखिल और निवेदिता अल्वा, कौशल विद्यार्थी, अलंकार सवाई समेत कई लोगों को अनफॉलो किया। इनमें राजदीप सरदेसाई और बरखा दत्त जैसे बड़े पत्रकार भी शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 281 लोगों को फॉलो भी किया।
नई रणनीति के साथ लौटेंगे राहुल
राहुल के इस कदम को लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि उनका अकाउंट रिफ्रेश किया जा रहा है। जल्द ही एक नई रणनीति के तहत वे वापस लौटेंगे और एक नई लिस्ट के तहत लोगों को फॉलो भी करेंगे। इन नए फॉलो करने वालों की लिस्ट में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें हाल ही में अनफॉलो किया गया है।
राहुल गांधी कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वे दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार तक बता चुके हैं।