सार

कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन बंद है। हालांकि, सरकार कुछ स्पेशल ट्रेनें और प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को जरूर चला रही है। लेकिन अब रेलवे ने स्पेशल यात्री ट्रेन के समय में बदलाव किया। कुछ ट्रेनों के फेरे में भी कटौती की गई है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन बंद है। हालांकि, सरकार कुछ स्पेशल ट्रेनें और प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को जरूर चला रही है। लेकिन अब रेलवे ने स्पेशल यात्री ट्रेन के समय में बदलाव किया। कुछ ट्रेनों के फेरे में भी कटौती की गई है। 

इन ट्रेनों में हुआ बदलाव


 
सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन के फेर में हुई कटौती
ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन ( 02201/02202) पहले हफ्ते में तीन दिन चलती थी। अब यह हफ्ते में 2 दिन चलेगी। ट्रेन 13 जुलाई से नए शेड्यूल के हिसाब से चलेगी। 
 


सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सभी लोग स्टेशन और ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ सभी यात्री और कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं। समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करें।