सार

जासूसी के संदेह में सेना के दो जवानों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

जयपुर. राजस्थान पुलिस की खुफिया इकाई ने जासूसी के संदेह में सेना के दो जवानों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 'हमने संदेह के आधार पर दोनों को जैसलमेर से हिरासत में लिया है।' उन्होंने बताया कि दोनों जवानों से अज्ञात जगह पर पूछताछ की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)