सार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल का दौरा किया। प्रणब मुखर्जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल का दौरा किया। प्रणब मुखर्जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रणब मुखर्जी ने खुद दी संक्रमित होने की जानकारी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, मैं अस्पताल में इलाज के लिए गया था। जहां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी लोगों से अपील है कि जो लोग मेरे सपर्क में आए हैं, वे खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।
84 साल के प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं। वे 2012-17 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हैं। 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।
देश के ये बड़े नेता भी संक्रमित
देश के गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। अभी उनका मेदांता में इलाज चल रहा है।
- कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, उनकी बेटी और स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु को कोरोना हुआ है। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी संक्रमित पाए गए हैं।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, वे अब ठीक हो चुके हैं। राज्य में मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट और विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा का भी कोरोना का इलाज चल रहा है।
- उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले राज्य में मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से मौत हो चुकी है।- पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।