सार
राज्यसभा और लोकसभा टीवी अब देखने को नहीं मिलेगा। इनका अस्तित्व अब खत्म हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों टीवी का संसद टीवी में मर्जर कर दिया गया है। यानी अब दोनों सदनों की कार्यवाही सिर्फ संसद टीवी पर देखी जा सकेगी। संसद टीवी का नया पता महादेव रोड पर एक छोटा सा बंगला होगा।
नई दिल्ली. अब आपको राज्यसभा और लोकसभा टीवी देखने को नहीं मिलेगा। इनका अस्तित्व खत्म हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों टीवी का संसद टीवी में मर्जर कर दिया गया है। यानी अब दोनों सदनों की कार्यवाही सिर्फ संसद टीवी पर देखी जा सकेगी। इस संबंध में राज्यसभा सचिवालय की ओर से एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। अब संसद टीवी पर ही हिन्दी और अंग्रेजी में करेंट अफेयर्सस से जुड़े कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे।
जानें खास बातें
- दोनों टीवी के मर्जर और संसद टीवी नाम को लेकर राज्यसभा सचिवालय कार्यालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, रिटायर आईएएस अधिकारी रवि कपूर को अगले आदेश तक या एक साल के लिए संसद टीवी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) बनाया गया है।
- बताते हैं कि यह योजना 2019 में प्रसार भारती के सीईओ सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रस्तावित की गई थी। इसका मकसद खर्चे कम करते हुए चैनल के प्रबंधन को और बेहतर बनाना है। यानी इसे विज्ञापनदाताओं के लिए भी बेहतर बनाना है।
- राज्यसभा और लोकसभा दोनों चैनल लाभ वाले संस्थान रहे हैं। इन्हें केंद्रीय मंत्रालयों के अलावा प्राइवेट सेक्टर से भी विज्ञापन मिलते थे।
- नई योजना के अनुसार दोनों सदनों की लाइव कार्यवाही को दिखाने संसद टीवी के पास दो मंच या चैनल होंगे।
- अभी राज्यसभा टीवी का तालकटोरा रोड पर स्टूडियो और कार्यालय है। इस पर करीब 10-12 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब संसद टीवी का दफ्तर महादेव रोड पर एक छोटा सा बंगला होगा।