सार

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच बुधवार को केंद्र सरकार की अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर शामिल हुए। बैठक में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर अहम रणनीति तय की जानी है। 

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच बुधवार को केंद्र सरकार की अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर शामिल हुए। बैठक में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर अहम रणनीति तय की जानी है। 

जींद महापंचायत में मंच गिरा

हरियाणा के जींद जिले में कंडेला गांव में महापंचायत चल रही है। इस दौरान बड़ी घटना हो गई। दरअसल, यहां महापंचायत के दौरान मंच टूट गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मंच पर शामिल थे। टिकैत समेत कई नेता मंच टूटने से गिर गए। इससे उन्हें चोटें भी आई हैं। 

इससे पहले महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा, सरकार की किलेबंदी अभी तो एक नमूना है। आने वाले दिनों में इसी तरह से गरीब की रोटी पर किलेबंदी होगी। रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसके लिए ही यह आंदोलन शुरू किया गया है। 

 


टिकैत ने कहा-लोगों को इकट्ठा करेंगे

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, हम जींद जा रहे हैं> हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सभी गांव में जाएंगे और उन्हें इकठ्ठा करेंगे। जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करते तब तक पूरे देश में ऐसी ही महापंचायत चलेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिकाओं का विरोध करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व दर्ज करने की अनुमति दी।

लापता किसानों की खोज की तैयारी 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, सूचना मिली कि दिल्ली किसान आंदोलन में जो लोग हिस्सा लेने आए थे वे अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। दिल्ली के अलग-अलग जिलों में जिन लोगों को किसान आंदोलन के संबंध में गिरफ्तार किया गया है उनकी हमने कल एक लिस्ट बनाई है। ये लिस्ट हम अभी जन सूचना के लिए जारी कर रहे हैं।