सार
आंध प्रदेश में इन दिनों लोग एक ऐसे राशन कार्ड की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं, जिसमें प्रभु ईश का फोटो लगा हुआ है। इस मामले के सामने आने पर सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि विपक्ष सरकार की छवि बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
अमरावती. आंध प्रदेश में इन दिनों लोग एक ऐसे राशन कार्ड की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं, जिसमें प्रभु ईश का फोटो लगा हुआ है। लोग इस राशन कार्ड को देखकर सरकार व अधिकारियों को कोस भी रहे कि किसी भी नाम से अधिकारी राशन कार्ड बना देते हैं।
सरकार की छवि खराब करने का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड की फोटो को देखकर लोग सरकारी अधिकारियों और सरकार दोनों को कोस रहे हैं। इस पर आंध्र प्रदेश सरकार ने तेलुगु देशम पार्टी पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए यह विपक्ष की साजिश है।
टीडीपी कार्यकर्ता पर आरोप
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वादलमारू गांव में राशन दुकान डीलर का पति टीडीपी कार्यकर्ता है और वह सरकार और सरकारी अधिकारियों को बदनाम करने के लिए ऐसा काम करता रहता है। सरकार का कहना है कि उनसे अपने राशन कार्ड में अपनी फोटो की जगह पर प्रभु ईश का फोटो एडिट करवा कर लगा दिया है।
पहले साईं बाबा की फोटो किया था वायरल
युवक ऐसा करके सरकारी कामकाज और व्यवस्था को बदनाम करने का प्रयास करता है। सरकार का कहना है कि 2016 में इसी व्यक्ति ने अपने राशन कार्ड पर साईं बाबा की फोटो को प्रिंट करा लिया था, वहीं साल 2017 में बाला जी का फोटो को प्रिंट कराया था। उसके बाद इस साल प्रभु ईश की फोटो को राशन कार्ड में अपनी फोटो की जगह प्रिंट कराया है। सरकार की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह व्यक्ति तेलुगु देशम पार्टी का फैन है। वह सरकार और सरकार अधिकारियों के काम को लेकर अंगुली उठाने के लिए ऐसा करता है। बयान में कहा गया है कि इस व्यक्ति के खिलाफ कारर्वाई के लिए सरकार अधिकारियों से शिकायत करेगी।