सार
गणतंत्र दिवस को अब सिर्फ 13 दिन रह गए हैं। ऐसे में तीनों सेनाओं ने परेड को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की 148 सदस्यीय टुकड़ी हिस्सा लेगी।
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस को अब सिर्फ 13 दिन रह गए हैं। ऐसे में तीनों सेनाओं ने परेड को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की 148 सदस्यीय टुकड़ी हिस्सा लेगी। इस टुकड़ी में दो महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट को चुना गया है।
वायुसेना के मुताबिक, इस बार 148 सदस्यीय भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में फ्लाइट लेफ्टिनेंट गगनदीप गिल और रीमा राय को चुना गया।
पिछले 25 साल से परेड में हिस्सा ले रहे अशोक कुमार
भारतीय वायु सेना के वारंट अधिकारी अशोक कुमार पिछले 25 वर्षों से गणतंत्र दिवस परेड में बैंड के हिस्से के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। वह पिछले 12 वर्षों से बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं।
पहली बार चिनूक और अपाचे होंगे शामिल
भारतीय एयरफोर्स ने बताया, गणतंत्र दिवस परेड पर 41 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। अमेरिका से लाया गया चिनूक और अपाचे भी इसमें हिस्सा लेंगे। ये दोनों पहली बार परेड में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पांच सिस्टम, जिसमें राफेल, कॉम्बेट एयरक्राफ्ट शामिल हैं, उनके मॉडल को रखा जाएगा। इसमें आकाश मिसाइल सिस्टम भी शामिल है।