सार
प बंगाल में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद टीएमसी ने बड़ा बदलाव किया। टीएमसी ने शनिवार को सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव चुना है। डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा अभिषेक को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधती रही है।
कोलकाता. प बंगाल में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद टीएमसी ने बड़ा बदलाव किया। टीएमसी ने शनिवार को सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव चुना है। डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा अभिषेक को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधती रही है।
बंगाल में जीत के बाद पार्टी की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान टीएमसी ने एक व्यक्ति एक पद की रणनीति का पालन किया।
सयानी घोष
सयानी घोष बनी टीएमसी यूथ विंग की अध्यक्ष
अभिषेक इससे पहले टीएमसी यूथ विंग के अध्यक्ष थे। अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अभिनेत्री सयानी घोष को यूथ विंग का अध्यक्ष चुना गया है।
इसके अलावा टीएमसी सांसद काकोली घोष दास्तिदार को पार्टी की महिला मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, सासंद डोला सेन को टीएमसी ट्रेड यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।